रविवार, 17 अगस्त 2025

करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय की दीर्घायु की कामना लेकर पैदल यात्रा पर निकले करणी सैनिक

शाजापुर। करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दीर्घायु को लेकर करणी सैनिक पैदल यात्रा पर निकले। करणी सेना परिवार के मीडिया प्रभारी रोहितसिंह राजपूत ने बताया कि बीती रात करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर का स्वास्थ अचानक खराब हो जाने के कारण उन्हें इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। ऐसे में उनकी दीर्घायु की कामना को लेकर अभिषेक बना ओरंगपुर, बलवीर बना मझानिया, राहुल बना किठोदा जागीर रविवार को शाजापुर से मंडफिया तक पैदल यात्रा पर निकले। यात्रा महाराणा प्रताप चौराहा शाजापुर से प्रारंभ हुई। रोहित राजपूत ने बताया कि करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने दिनांक 29 जुलाई से संकल्प लिया है कि “जब तक उनके सभी करणी सैनिकों को प्रशासन की अन्यायपूर्ण कार्रवाई से पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उनका यह उपवास कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है, यह उस आवाज का प्रतीक है जो हमारे साथियों की पीड़ा को देश, समाज और शासन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जल्द से जल्द हरदा में हुई घटना के दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें