शाजापुर। लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में रविवार को शहर में अमेरिकी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकालते हुए अमेरिकी प्रोडक्ट्स के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी वस्तुओं के बैनरों को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि विदेशी कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व के कारण स्थानीय उद्योग और कुटीर व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दें तो न केवल आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा, बल्कि छोटे उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं का उपयोग बंद करें और देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति और कार्यकर्ता शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें