शाजापुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शाजापुर जिले में निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्रम में कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (संगठन) डॉ. संजय कामले द्वारा आदेश जारी कर राजेश पारछे को जिला निर्वाचन कार्यालय, शाजापुर में कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी नियुक्त किया गया है। निर्देश के अनुसार नियुक्त प्रभारी तत्काल अपना दायित्व ग्रहण कर जिले में निर्वाचन कार्यालय के समक्ष पार्टी की बात को तथ्यात्मक ढंग से प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वे मतदाता सूची, ईवीएम से संबंधित कार्यों एवं निर्वाचन से जुड़ी बैठकों में सक्रिय भागीदारी कर आवश्यक कार्यों का संपादन सुनिश्चित करेंगे।
पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश्वर प्रतापसिंह, निर्वाचन प्रभारी राजेश पारछे का रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामवीरसिंह सिकरवार, सरदार मूसा आजम खान, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका अजीज मंसूरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, अशफाक खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें