सोमवार, 18 अगस्त 2025
नीलकंठेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी
शाजापुर। भादव माह के दूसरे सोमवार को शाम 5.30 बजे स्थानीय हाट मैदान स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से भगवान नीलकंठेश्वर की शाही सवारी निकाली गई। बरसते पानी के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सवारी में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए और जगह-जगह पर भगवान का पूजन-अर्चन व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर में धार्मिक माहौल बना रहा। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें