रविवार, 17 अगस्त 2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शाजापुर में पुन नरेश्वर प्रताप सिंह को उनकी लोकप्रियता ,कार्यनीति,ईमानदारी संघर्ष की बदौलत जिला अध्यक्ष की कमान मिली



शाजापुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पुनः नरेश्वर प्रताप सिंह पर जताया विश्वास दी पुनः जिले की कमान। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का आज कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि यह उनकी लोकप्रियता, कार्यनीति, ईमानदारी, संघर्ष की बदौलत पार्टी ने फिर उन पर फिर से विश्वास जताया है, पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके साथ है। नरेश्वर प्रताप सिंह ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वह कांग्रेस के दिशा निर्देशों के अनुसार काम करेंगे और पार्टी की विचारधारा को जिले के हर गांव तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हम बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के संविधान के रास्ते पर चलते हुवे आम जन को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से जोड़ेंगे। वहीं बीजेपी को घेरते हुवे कहा कि आने वाले समय में सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करते हुवे जनता के बीच जाकर बीजेपी का झूठा राष्ट्रप्रेम, वोट चोरी का खुलासा करे और जनता को जगाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया ओर कहा कि आने वाले चुनाव में जनता हमारा साथ ओर आशीर्वाद देगी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह सिकरवार, जिला अध्यक्ष नरेश्वर सिंह प्रताप, आशुतोष शर्मा, महेंद्र सेगर, बालकृष्ण चतुर्वेदी, इरशाद खान, राजेश पारछे, अजीज मंसूरी, कैलाश मटोलिया, राजीव दुबे, अचल सिंह मेवाड़ा, प्रदेश सचिव रचना जैन, स्मिता सोलंकी, अशोक परमार, जुगल किशोर पंचोली, सीताराम पवैया, कालू कुंडला, अकील वारसी, बल्ला सोनी, शैलेंद्र पायलट, जयंत सिंह सिकरवार, भगवत सिंह परमार, इरशाद नागोरी, रईस पठान, संजीव त्रिवेदी, मनोज धानुक, नीरज वैष्णव, सुनील नाहर, विपुल दीक्षित, अशफाक खान, वाजिद अली शाह, मोनु वर्मा, मांगीलाल नेता, अशोक धानुक, शिवनारायण धारिया, अज्जू भाई, दीपक सलोकिया, अकिल नूरमंडी, जाहिर बिट्टा, मनोज रिनवा, देवेंद्र सिंह, महेश शर्मा, संतोष भाला, लखन मण्डवर, शैलेन्द्र अहिरवार, भूपेंद्र जाट, दिलीप सिंह, राजेश सिसनोरिया मांगीलाल नायक , कमल किशोर कटारिया, आदि कार्यकर्ता के साथ सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी विचारधारा से जुड़े आम जन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें