सोमवार, 18 अगस्त 2025
नेपाल के यात्रियों से भरी बस के केबिन में लगी आग से मची अफरा-तफरी
शाजापुर। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात बड़ा हादसा टल गया। शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक निजी ढाबे के पास नेपाल से आ रही एक यात्री बस अचानक आग की चपेट में आ गई। बस में 65 यात्री सवार थे, जो सभी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के केबिन से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। स्थिति को भांपते ही चालक ने तुरंत बस को ढाबे के सामने रोका। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने गेट से तो किसी ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी मदद की और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों में शामिल खड़क सिंह और बलराम ने बताया कि वे नेपाल के धनगढी के निवासी हैं। सभी यात्री नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के पलिया से बस में सवार हुए थे और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मछली पकड़ने का काम करने जा रहे थे। घटना से सभी यात्री दहशत में जरूर आ गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें