मंगलवार, 12 अगस्त 2025

लखुंदर नदी तक पहंुचा नर्मदा का पानी

शाजापुर। नर्मदा-कालीसिंध परियोजना के दूसरे चरण के तहत नर्मदा का निर्मल जल लखुंदर नदी में छोड़ा गया। सोमवार को हुए परीक्षण के दौरान धोबी पचौर, रागबेल और टूगनी के स्टॉप डैम पर पानी लहराता हुआ बहने लगा। इस दृश्य को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नर्मदा जल के दर्शन किए। इस परियोजना के पूर्ण संचालन के बाद शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक नर्मदा का पानी पहुंचेगा। खेतों को सालभर सिंचाई सुविधा मिलने से किसानों की पैदावार बढ़ेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा। स्थानीय लोगों ने इस उपलब्धि को विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि यह किसानों के सपनों को साकार करने वाला क्षण है। विधायक अरूण भीमावद ने बताया कि वर्ष 2026 के अंत तक शाजापुर विधानसभा के गांवों में भी नर्मदा-कालीसिंध का पानी किसानों को सिंचाई के लिए मिलने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें