सोमवार, 25 अगस्त 2025
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा एंव पुलिस उपमहानिरीक्षक नवनीत भसीन ने ली अपराध समीक्षा बैठकआगामी उत्सव एवं अपराधों के संबंध में दिए गआवश्यक दिशा निर्देश
शाजापुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाजापुर में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन, उज्जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत भसीन द्वारा जिले के समस्त थानों की अपराध समीक्षा की गई। बैठक के दौरान लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों की विवेचना गंभीरता से समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस हेतु उप पुलिस अधीक्षक, महिला सेल को अपराधों का पर्यवेक्षण कर विवेचकों को आवश्यक मार्गदर्शन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समीक्षा बैठक में थाना स्तर पर सीएम हेल्पलाइन शिविर आयोजित करने, अपहरण के मामलों में अपहृत की शीघ्र दस्तयाबी हेतु ठोस व सार्थक प्रयास करने, आगामी गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक सुरक्षात्मक उपाय करने, गणेश उत्सव, डोल ग्यारस अनंतचतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुविधा हेतु सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपालसिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाजापुर गोपालसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर निमेश देशमुख, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरछा रवि प्रकाश कौल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय मिश्रा, रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें