सोमवार, 25 अगस्त 2025

बिजली कंपनी कार्यालय से लाखों रूपये के मीटर चोरी

शाजापुर। बिजली कंपनी कार्यालय से अज्ञात चोर लाखों रूपये के थ्री फेस मीटर चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार बेरछा रोड स्थित एमपीबी कार्यालय में रविवार सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और कार्यालय के पीछे लगी जाली को काटकर अंदर रखे थ्री फेस मीटर चोरी कर ले गए। बिजली कंपनी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार 24 अगस्त की देररात चोर करीब 100 से अधिक थ्री फेस मीटर लेकर फरार हो गए हैं। वहीं इससे पहले भी 14 और 15 अगस्त की रात को लगभग 100 मीटर, 20 से 25 रोबोट फ्यूज और 30 से 40 कट आउट चोरी हुए थे। उस समय भी कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था। बावजूद चोरों के हौसले कम नहीं हुए और उन्होने दोबारा वारदात को अंजाम दिया। अधिकारियों का कहना है कि पिछले तीन महीनों में करीब 300 मीटर चोरी हो चुके हैं। इस बार की घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामन आया है, जिसमें तीन अज्ञात चोर चोरी का सामान ले जाते हुए दिख रहे हैं। सहायक यंत्री रामेश्वर प्रसाद अहिरवार ने बताया कि मीटर चोरी से विभाग को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। लगातार चोरी से बिजली विभाग में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें