बुधवार, 20 अगस्त 2025

आवारा सांड के हमले से वृद्ध गंभीर रूप से घायल

शाजापुर। शहर में आवारा मवेशियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में आए नागरिकों को आए दिन चोटिल होना पड़ रहा है। ऐसी ही एक घटना ने लोगों को दहला दिया, जब नई सड़क क्षेत्र में एक आवारा सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत हो उठे। मंगलवार को नई सड़क स्थित लालजी गारमेंट्स की दुकान के पास खड़े बुजुर्ग गंगाराम यादव पर सांड ने पीछे से हमला कर दिया। हादसे में उनके कान, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले किला रोड क्षेत्र में भी एक सांड ने उत्पात मचाकर लोगों को घायल कर दिया था। उस समय नगर पालिका टीम ने उसे पकड़कर टेªचिंग ग्राउंड भेजा था। बावजूद इसके, शहर की गलियों में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगरपालिका आवारा मवेशियों को शीघ्र ही पकड़ने का अभियान चलाने की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें