शाजापुर। राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर स्थित भगवान मंगलनाथ शाही ठाठ-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले, जिनके दर्शन पाने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दिया। शाम को मंदिर से प्रारंभ हुई सवारी नगर के विभिन्न मार्गों से निकली जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा की सवारी में झांकियां भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। परंपरानुसार भादव मास के दूसरे मंगलवार को भगवान मंगलनाथ महादेव अपने भक्तों का मंगल करने के लिए शाही अंदाज में नगर भ्रमण पर निकले। शाम को बाबा की सवारी शुरू होने पर सडकों के दोनों ओर बड़ी संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चे बाबा के दर्शनों के लिए आतुर दिखाई दिए। बाबा मंगलनाथ की शाही सवारी में स्थानीय भजन मंडलियों के साथ बैंड और झांकियों का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सवारी देररात पुनः मंदिर पहुंची, जहां बाबा की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
सुख-समृद्धि के लिए किया नमन
जैसे ही मंगलनाथ बाबा नगर भ्रमण पर निकले वैसे ही भक्त उनके स्वागत और दर्शन के लिए उमड़ पड़े, जिसके चलते एबी रोड से लेकर सवारी मार्ग पर चारों ओर भक्तों की भीड़ दिखाई दी। सवारी में जहां सैकड़ों भक्त शामिल होकर शिव धुन पर थिरके तो वहीं सैकड़ों महिलाएं और पुरूष बाबा के दर्शन के लिए सडक के दोनों ओर खड़े रहे। सवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। साथ ही महिलाओं ने सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बाबा को नमन पूजन किया। वहीं सवारी के स्वागत हेतु नगर भी पहले से सज गया था। नगर के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न संगठनों व भक्तों द्वारा सैकड़ों स्वागत मंच लगाकर सवारी मार्ग को फूलों से पट दिया गया, जिस मार्ग से सवारी गुजरती वहां सवारी को निहारने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता। हर कोई बाबा की एक झलक पाने को आतुर था। सवारी में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को शिवमय कर दिया, जिस पर सवारी में उपस्थित भक्तजन पूरे रास्ते झूमते रहे। सवारी में मंगलनाथ महादेव समिति के सदस्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें