शाजापुर। भादव मास के पहले सोमवार पर आज पूरा नगर शिवमय हो जाएगा और सुबह से लेकर शाम तक शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए उमड़ेगी। वहीं नगर में बाबा जयेश्वर और ओंकारेश्वर महादेव भक्तों को दर्शन देने के शाही ठाट-बाट से निकलेंगे। शाम लगभग 5 बजे तालाब की पाल स्थित जयेश्वर महादेव, धान मंडी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर भक्तों के हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। महादेव के दो स्वरूपों की विशेष पूजा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद बाबा भक्तों के बीच पालकी में सवार होकर पहुंचेंगे, जहां बाबा की पूजन कर मंगलकामनाएं की जाएंगी।
खुब गूंजेगी शिव धुन, झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
शहर में आज निकलने वाले महादेव के दो स्वरूपों की सवारी में खुब शिव धुन गूंजेगी। तालाब की पाल पर स्थित जयेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे तो धानमंडी चौराहा स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से निकलने वाली सवारी के दौरान शिव धुनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया जाएगा। इसीके साथ सवारी में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें