सोमवार, 22 सितंबर 2025

बस पलटने से करीब दो दर्जन यात्री घायल, 108 एम्बुलेंस की तत्परता से घायल पहुंचे अस्पताल



शाजापुर। पनवाड़ी के पास अभयपुर रविवार तड़के लगभग सुबह 4 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 25 यात्री घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर अभयपुर गांव के पास तेज रफ्तार बस सड़क के किनारे पलट गई। बस गुजरात के जामनगर से दतिया के इंदरगढ़ जा रही थी थी। हादसे में गायत्री बाई पति ओमप्रकाश निवासी अकबरपुर यूपी महिला की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
बस में सवार सभी यात्री मजदूर थे। घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में ईएमटी रामसिंह मेवाड़ा और पायलट रितेश मालवीय की त्वरित कार्रवाई सराहनीय रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें