सोमवार, 22 सितंबर 2025

शाजापुर में मैराथन दौड़ और स्वच्छता अभियान आयोजित



शाजापुर  “सेवा पखवाड़ा अभियान” के अंतर्गत रविवार 21 सितंबर को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मैराथन दौड़ और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर स्टेडियम ग्राउंड तक संपन्न हुई। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लेकर सेवा और स्वच्छता का संदेश दिया। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के समस्त थानों, रक्षित केंद्र, पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य पुलिस कार्यालयों में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में सेवा, स्वच्छता और जनजागरूकता की भावना को और अधिक मजबूत करना है, ताकि नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक सहयोग के महत्व को समझ सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें