शाजापुर। "सेवा पखवाड़ा अभियान" के अंतर्गत रविवार को "आत्मनिर्भर भारत–विकसित भारत" थीम पर मिनी स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई एवं कार्यक्रम प्रभारी, विजया सक्सेना तथा हेमेंद्र यादव के नेतृत्व में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुईं। प्रतियोगिताओं में दौड़, गोला फेंक, रस्साकशी एवं कबड्डी जैसे खेल शामिल रहे, जिनमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने खेल कौशल, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। विजयी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें