रविवार, 14 सितंबर 2025

भाजपा नगर अध्यक्ष पं. आशीष नागर की भांजी हर्षिता बनी डिप्टी कलेक्टर, साझा किए अनुभव

शाजापुर। सर्व हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष पं. आशीष नागर की इंदौर में रहने वाली भांजी हर्षिता दवे ने एमपीपीएससी वर्ष 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण कर नागर समाज का नाम रोशन किया है। जैसे ही सूची जारी हुई परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जब हर्षिता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि टाईम नहीं क्वालिटी मायने रखती है। जो भी पढ़ें एकाग्रता से पढ़ें, प्रोडक्टिव पढ़ें और योजना बनाकर उसके अनुसार अपनी तैयारी करें।
एमपीपीएससी वर्ष 2024 की परीक्षा में हर्षिता दवे ने फीमेल अनारक्षित श्रेणी में टॉप किया है। हर्षिता ने अपनी इस सफलता के लिए अपने प्रारंभिक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर और माधव विद्यापीठ तथा परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए आज़ाद पी 3 क्लासेस के संचालक लखन पटेल, महेंद्र पाटीदार और प्रदीप मिश्रा जी का आभार व्यक्त किया है। इस सफलता पर हर्षिता के बड़े भाई हार्दिक दवे जो ज़ी न्यूज़ नेशनल में एंकर हैं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे अपनी छोटी बहन पर गर्व है। वह प्रारंभ से इंटरनेशनल डिबेटर रही। यह उसके श्रम का प्रतिफल है। हर्षिता की दादी सुशीला दवे ने बताया कि 3 वर्ष से पोती के साथ रातों को जाग रही हूं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जीवन में सब बच्चों ने खुशी दी है पर सबसे बड़ी प्रसन्नता  हर्षिता ने दी है। देहली इंटरनेशनल में हिंदी की अध्यापिका और हर्षिता की माताजी सुनिता दवे कहती हैं अब बिटिया हर्षिता ने भी मुझे यह प्रसन्नता देकर यह पुनः सिद्ध कर दिया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती। हर्षिता दवे के पिता डॉ विकास दवे (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) जो इस समय साहित्य अकादमी के निदेशक हैं ने बिटिया की सफलता का सम्पूर्ण श्रेय उसके मार्गदर्शको को देते हुए कहा अब समय आ गया है जब हम यह गर्व कर सकते हैं कि बेटियां अपने पूरे कूल को गौरव दिलाने में सक्षम हैं। 
हर रोज 12 घंटे तैयारी में दिए, परिजनों ने भी खूब दिया साथ 
हर्षिता ने बताया कि जब परीक्षा पास में थी तब 10 से 12 घंटे रोज पढ़ाई में देती थी। लेकिन जब इंटरव्यू का समय आया तब 12 से 16 घंटे भी कम लगते थे। मेरा एक ही टारगेट था एक ही बार में सिलेेक्शन, जिसमंे मेरे परिजनों और शिक्षकों ने पूरा साथ दिया। न मैने कभी समय देखा और न मुझे सपोर्ट करने वालों ने इस पर ध्यान दिया। किसी भी समय मैं अपने डाउट क्लीयर करने के लिए उनसे संपर्क करती और वे मेरी मदद करते।
आशीष नागर ने इंदौर पहुंचकर किया स्वागत 
नगर के गौरव व सर्व हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष पं. आशीष नागर की भांजी ने डिप्टी कलेक्टर बनकर पूरे नागर समाज को गौरवान्वित किया है। आशीष नागर ने अपने व्यवहार और सबको साथ लेकर चलने की अपनी विशेषता से सभी के दिन में खास जगह बनाई है। यही वजह थी कि जैसे ही उनकी भांजी के डिप्टी कलेक्टर बनने की खबर मिली उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद खुद श्री नागर अपनी भांजी से मिलने सपरिवार इंदौर पहुंचे और हर्षिता को डिप्टी कलेक्टर बनने की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पं. नागर ने बताया कि मां राज राजेश्वरी की असीम कृपा हमारे पूरे परिवार और कुटुंब पर है। उसी का परिणाम है की भांजी ने यह परीक्षा पास की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें