शाजापुर। ईदगाह शहर की सबसे बड़ी मस्जिद है, जहां ईद की विशेष नमाज अदा की जाती है, इसकी देखरेख, संरक्षण, निर्माण व हिफाजत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यहां जो भी काम हुआ है शहरवासियों की मदद से हुआ है और आगे भी होता रहेगा। मस्जिद क्षेत्र में कुछ जरूरी काम अधुरे हैं जिन्हें पूरा करना है, इसमें सब लोग मिलकर मदद करें।
यह बात सालाना ईदगाह कमेटी की बैठक में एडवोकेट काजी अहसानउल्ला सा. ने समाजजनों से कही। उन्होंने बताया कि मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाना, बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाना, नमाजियों के लिए जनमाज खरीदना और जरूरत के आदि कार्य किए जाना है। जिन्हें समाजजनों के सामने रखा गया। बैठक में मौलाना अफजल सा. ने दीनी एतबार से ईदगाह का महत्व बताया। बैठक में काजी मोहसीनउल्ला सा., नायब काजी रहमतउल्ला सा., अंजुमन कमेटी सदर नईम कुरैशी, शेख शमीम शम्मू भाई ने भी ईदगाह परिसर को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान समाज के सीरत कमेटी सदर हन्नू भाई, हाजी इब्राहिम सेठ, हाजी सैयद वकार अली, बबलू भाई टाईल्स, इरशाद खान,असलम शाह, अकरम अली, शेख शाकिर बुशरा, हनीफ भाई मंसूरी, अनवर खान, अजीज मंसूरी, अय्युब भाई मेव, पार्षद हाफिज शमी, पार्षद अफाक पार्षद शमीउल्ला भाई, पटेल लाली, पार्षद रईस पठान, पत्रकार अनीस खान, इमरान राजा, मोहसीन मिर्जा, सफीक खान, गफ्फार खान, फिरोज मंसूरी, लालू उस्ताद, शाहबाज खान बिच्छू, निसार लाला सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।
बैठक में नायब काजी रहमतउल्ला सा. ने आगामी दिनों में ईदगाह परिसर में किए जाने वाले कार्यों की योजना बताई। जिसमें अनेक समाजजनों ने भरपूर मदद की बात कही। इस दौरान अनेक लोगों ने अपनी इमदाद बढ़चढक़र की। उन्होंने ईदगाह में अब तक किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया। साथ ही ईदगाह परिसर में समाजजनों से अपनी राय भी मांगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें