सोमवार, 15 सितंबर 2025

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने समस्त कांग्रेस जनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का किया आग्रह



शाजापुर। जिला कांग्रेस कमेटी शाजापुर के नेतृत्व में 16 सितंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा एवं किसानों की पीला मोजेक से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने कांग्रेस के समस्त नेतागणों, पदाधिकारी गणों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है। जिला प्रवक्ता हसन रज़ा क़ुरैशी ने बताया कि जिले के सभी कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित होंगे और बस स्टैंड से ही विशाल रैली के रूप में आजाद चौक तक जाएंगे। आज़ाद चौक पर किसानों की नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान सहित शाजापुर विधानसभा के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों व विधानसभा क्षेत्र के समस्त नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ व युवा साथियों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर वोट चोरी के खिलाफ इस लड़ाई में राहुल गांधी जी की आवाज बने और कार्यक्रम को सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें