सोमवार, 15 सितंबर 2025
श्रीगोपाल गौशाला न्यास शाजापुर की वार्षिक साधारण सभा संपन्नविधायक निधि के एक करोड़ की राशि से होगा गौशाला निर्माण
शाजापुर। श्री गोपाल गौशाला न्यास शाजापुर की वार्षिक साधारण सभा गौशाला भवन में आयोजित की गई, जिसमें सभी न्यासी पदाधिकारी एवं साधारण सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष दिनेश कुमार नवाब ने की। बैठक में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय पत्रक का वाचन न्यास के कोषाध्यक्ष हुकुमचंद सोनी ने किया। उन्होने बताया कि वर्ष में 6,72,024 रुपए की आय हुई एवं व्यय 3,81,343 रुपए का हुआ। इस प्रकार वर्ष में 2,90,681 रुपए की बचत का बजट करतल ध्वनि से पारित किया गया। वहीं आगामी वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट का वाचन सहसचिव राजेंद्र भट्ट ने किया जिसके अनुसार 7,76,000 रूपये का बजट पारित किया गया। बैठक में सचिव राजेंद्र नागर ने वर्ष का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत वर्ष क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद द्वारा गौशाला की ग्राम काजा स्थित भूमि पर गौशाला निर्माण हेतु एक करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की थी, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के माध्यम से गौशाला निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। गौशाला निर्माण हो जाने पर अधिक संख्या में गोवंश को रखा जा सकेगा तथा नगर में घूम रहे निराश्रित गोवंश की समस्या का समाधान हो सकेगा। सचिव नागर ने आगे बताया कि न्यास के संविधान में दर्शित उद्देश्य के अनुसार गौसेवा करने वाले एवं गौशाला को सहयोग करने वाले दानदाताओं का सम्मान प्रतिवर्ष किया जाता है। उसी क्रम में इस वर्ष उत्कृष्ट गौ सेवा कार्य हेतु डॉक्टर पराग जैन एवं कैलाश चन्द्र मटोलिया का अभिनंदन न्यास के पदाधिकारी द्वारा किया गया। गौशाला में विशेष सहयोग देने हेतु जितेंद्र वर्मा, अजय सिंह, हेमेंद्र व्यास, राजेंद्र कुमार भट्ट को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यास उपाध्यक्ष राजनारायण चौहान, वरिष्ठ न्यासी डॉक्टर रामनारायण सोनी, शिवनारायण पाटीदार, शरद भंडावत, जगदीश शर्मा मावा वाले, हरिनारायण शर्मा, जगमोहन सोनी, प्रदीप सांखलिया, मनीष शर्मा, नाथूलाल गवली, रामदयाल पाटीदार, आलोक गुप्ता, जगदीश महेश्वरी, विनोद जैन, राजवीर सिंह चौहान, सुखदेव लाल भावसार, राजेंद्र धनोपिया, शंकर गिर आदि सदस्य एवं गौ भक्त उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें