शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

जर्जर सड़क से लोगों को परेशानी, दिवाली पर भी नहीं बना पाएंगे रंगोली

शाजापुर। दिल्लोद के सुतारपुरा क्षेत्र में सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। टूटी सड़क पर पानी भर जाने से घरों के सामने कीचड़ जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाली जैसे त्यौहार पर भी घरों के सामने रंगोली तक बनाने की जगह नहीं बची है। हर ओर कीचड़ और गंदा पानी होने से त्योहार की रौनक फीकी पड़ गई है। लोगों ने मांग की है कि पंचायत जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और स्वच्छ वातावरण में त्यौहार मनाया जा सके।
मच्छर बन रहे मुसीबत
घरों के सामने कीचड़ और उसमें जमा गंदे पानी के कारण मच्छर पनप रहे हैं जो बीमारी का सबब बनकर रहवासियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार समस्या का समाधान नही कर रहे हैं, जिसके कारण त्यौहार की खुशियां भी फिकी साबित हो रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें