बुधवार, 3 दिसंबर 2025

रेलवे स्टेशन पर विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान, यात्रियों को दी गई जानकारी

शाजापुर। विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेल यात्रियों को एचआईवी और एड्स के संबंध में मूलभूत और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव के उपाय और समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में शिक्षित किया गया। स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगाना था। जागरूकता कार्यक्रम में जिला अस्पताल से काउंसलर भैरव सिंह गोरसिया, रामा कृष्ण फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार और उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा रेलवे स्टाफ का भी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
यहां निकाली एड्स जागरूकता रैली
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, बी. के. एस. एन. गवर्नमेंट कॉलेज, शाजापुर में रेड रिबन क्लब द्वारा बुधवार को विश्व एड्स दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. मीनू गिडवानी के मार्गदर्शन में जन-जागरूकता रैली का आयोजन हुआ, जो महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ए. बी रोड, बस स्टैंड होते हुए जिला अस्पताल में समाप्त हुई। इस दौरान प्रो. गिडवानी ने कहा कि जागरूकता रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम जनता को एड्स की रोकथाम, जागरूकता और सामाजिक संकल्प के लिए प्रेरित करना था। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. प्रकाश बर्फा ने बताया कि महाविद्यालय में एड्स जागरूकता पखवाड़े के तहत व्याख्यान, रंगोली, चित्रकला, कोलाज निर्माण, मेहंदी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। जागरूकता रैली में डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. निलेश महाजन, डॉ. डी. आर. राठौर, डॉ. बी एल मालवीय, प्रो. अभिषेक, प्रो. प्रिया जोशी, डॉ. शिवराजसिंह राठौर, डॉ. टी.एल चौहान, डॉ. भगवानलाल कलाल, पूजा राठौर सहित समस्त स्टाफ सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों व एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें