शाजापुर। जिले में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन और रात के तापमान में भारी अंतर ने लोगों को हैरान कर दिया है। यही कारण है कि जहां दिन में सूरज के तेवर तीखे बने हुए हैं, वहीं रात होते ही कड़ाके की ठंड अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दोपहर में हल्की गर्मी महसूस की गई। इसके विपरीत, रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया।
बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
ठंड बढ़ने का मुख्य कारण हवाओं की दिशा और गति है। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी हवाएं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चल रही हैं। इन सर्द हवाओं के कारण शाम होते ही ठिठुरन बढ़ जाती है। वहीं, वातावरण में आर्द्रता मात्र 33ः दर्ज की गई है, जो मौसम के शुष्क होने का संकेत हैं।
सावधानी बरतें
दिन और रात के तापमान में लगभग 21 डिग्री से ज्यादा का अंतर है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया का कहना है कि यह मौसम सेहत के लिए संवेदनशील होता है। नागरिकों को सुबह और शाम के समय गर्म कपड़े पहनने और बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
सोमवार, 15 दिसंबर 2025
विकास की बड़ी छलांग, शाजापुर अब इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का हिस्सा, सीएम ने दी मंजूरीविधायक अरुण भीमावद के प्रयास और व्यापारियों की मांग हुई पूरी, इंदौर-उज्जैन-देवास के साथ अब शाजापुर भी बनेगा इंडस्ट्रियल हब
शाजापुर। जिले के विकास को अब नए पंख लगने वाले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर को आधिकारिक रूप से इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ ही शाजापुर अब इंदौर, उज्जैन, देवास और धार के साथ मिलकर एक वृहद आर्थिक और विकास गलियारे का प्रमुख हिस्सा बन गया है। सरकार का यह निर्णय क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे न केवल आधारभूत संरचना का विकास होगा, बल्कि औद्योगिक निवेश और रोजगार की अपार संभावनाएं भी खुलेंगी।
विधायक अरुण भीमावद की बड़ी उपलब्धि
शाजापुर को मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल कराना स्थानीय विधायक अरुण भीमावद की एक बड़ी राजनीतिक और प्रशासनिक उपलब्धि मानी जा रही है। विधायक भीमावद इस मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत थे और उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से शाजापुर का पक्ष रखा था। उनके सतत प्रयासों और सक्रियता के चलते ही शाजापुर को यह बड़ी सौगात मिली है। विधायक ने इसे शाजापुर की जनता की जीत बताया है।
व्यापारी संगठनों की मुहिम लाई रंग
इस सफलता में शहर के व्यापारी संगठनों की भूमिका भी अहम रही है। स्थानीय व्यापार और उद्योग को गति देने के लिए व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें शाजापुर को मेट्रोपॉलिटन रीजन से जोड़ने की मांग की गई थी। व्यापारियों का तर्क था कि मक्सी के साथ-साथ शाजापुर शहर को जोड़ने से ही वास्तविक विकास संभव होगा। अब इस मंजूरी से व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है।
क्या बदलेगा शाजापुर में?
पूर्व में प्रस्तावित योजना में केवल मक्सी और उसके आसपास के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था। लेकिन नए मास्टर प्लान में अब शाजापुर शहर और जिले के बड़े भू-भाग को इसमें जोड़ा गया है। अब शाजापुर का विकास इंदौर और उज्जैन की तर्ज पर एक इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान के तहत होगा। इससे सड़कों, परिवहन और जनसुविधाओं का स्तर सुधरेगा।
औद्योगिक निवेश और रोजगार
मेट्रोपॉलिटन रीजन का हिस्सा बनने से शाजापुर में बड़ी इंडस्ट्रीज के आने का रास्ता साफ होगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और काम की तलाश में बड़े शहरों की ओर होने वाला पलायन रुकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इस पहल ने शाजापुर को विकास के नक्शे पर एक नई पहचान दी है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
विधायक अरुण भीमावद की बड़ी उपलब्धि
शाजापुर को मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल कराना स्थानीय विधायक अरुण भीमावद की एक बड़ी राजनीतिक और प्रशासनिक उपलब्धि मानी जा रही है। विधायक भीमावद इस मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत थे और उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से शाजापुर का पक्ष रखा था। उनके सतत प्रयासों और सक्रियता के चलते ही शाजापुर को यह बड़ी सौगात मिली है। विधायक ने इसे शाजापुर की जनता की जीत बताया है।
व्यापारी संगठनों की मुहिम लाई रंग
इस सफलता में शहर के व्यापारी संगठनों की भूमिका भी अहम रही है। स्थानीय व्यापार और उद्योग को गति देने के लिए व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें शाजापुर को मेट्रोपॉलिटन रीजन से जोड़ने की मांग की गई थी। व्यापारियों का तर्क था कि मक्सी के साथ-साथ शाजापुर शहर को जोड़ने से ही वास्तविक विकास संभव होगा। अब इस मंजूरी से व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है।
क्या बदलेगा शाजापुर में?
पूर्व में प्रस्तावित योजना में केवल मक्सी और उसके आसपास के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था। लेकिन नए मास्टर प्लान में अब शाजापुर शहर और जिले के बड़े भू-भाग को इसमें जोड़ा गया है। अब शाजापुर का विकास इंदौर और उज्जैन की तर्ज पर एक इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान के तहत होगा। इससे सड़कों, परिवहन और जनसुविधाओं का स्तर सुधरेगा।
औद्योगिक निवेश और रोजगार
मेट्रोपॉलिटन रीजन का हिस्सा बनने से शाजापुर में बड़ी इंडस्ट्रीज के आने का रास्ता साफ होगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और काम की तलाश में बड़े शहरों की ओर होने वाला पलायन रुकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इस पहल ने शाजापुर को विकास के नक्शे पर एक नई पहचान दी है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर वार्ड 5 से 8 तक के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर
शाजापुर। आगामी विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मतदान केंद्र वार आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से शहर के वार्ड क्रमांक 5, 6, 7 और 8 को शामिल किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन (अपडेट) करना और इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करना था। इस दौरान संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स, क्षेत्रीय पार्षद और बूथ लेवल ऑफिसर्स मौजूद रहे। बैठक में सुपरवाइजर सज्जाद कुरैशी ने सभी बीएलओ और बीएलए को पुनरीक्षण कार्य के दिशा-निर्देश दिए और आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही। बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि आगामी वर्ष के लिए एक त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
रविवार, 7 दिसंबर 2025
चाइना डोर के खिलाफ दुकानों पर छापामार कार्रवाई, विक्रेताओं को दी कड़ी चेतावनी
शाजापुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शाजापुर यातायात पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है। पुलिस मुख्यालय भोपाल और हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के पहले सप्ताह में ही पुलिस ने 832 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान समन शुल्क के रूप में कुल 3,44,800 रुपये की राशि वसूल की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और एएसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 26 नवंबर से शुरू हुआ ै जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला और उनकी टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार जांच कर रही है। साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग जारी है।
इन गलतियों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा (इन्शुरन्स), तेज गति और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूर करें।
नियम मानने वालों के साथ ली सेल्फी
अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहना था और नियमों का पालन कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोककर फूल (पुष्पगुच्छ) भेंट किए और उनकी सराहना की। जागरूकता के प्रतीक के रूप में पुलिस ने ऐसे नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी शुक्ला के साथ सूबेदार सीमा मौर्य, सूबेदार रविशंकर वर्मा, एएसआई जगदीश चौहान, माखनलाल दायमा, श्याम चौधरी और यातायात थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और एएसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 26 नवंबर से शुरू हुआ ै जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला और उनकी टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार जांच कर रही है। साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग जारी है।
इन गलतियों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा (इन्शुरन्स), तेज गति और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूर करें।
नियम मानने वालों के साथ ली सेल्फी
अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहना था और नियमों का पालन कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोककर फूल (पुष्पगुच्छ) भेंट किए और उनकी सराहना की। जागरूकता के प्रतीक के रूप में पुलिस ने ऐसे नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी शुक्ला के साथ सूबेदार सीमा मौर्य, सूबेदार रविशंकर वर्मा, एएसआई जगदीश चौहान, माखनलाल दायमा, श्याम चौधरी और यातायात थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
यातायात पुलिस ने एक हफ्ते में बनाए 832 चालान, साढ़े तीन लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला
शाजापुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शाजापुर यातायात पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है। पुलिस मुख्यालय भोपाल और हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के पहले सप्ताह में ही पुलिस ने 832 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान समन शुल्क के रूप में कुल 3,44,800 रुपये की राशि वसूल की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और एएसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 26 नवंबर से शुरू हुआ ै जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला और उनकी टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार जांच कर रही है। साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग जारी है।
इन गलतियों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा (इन्शुरन्स), तेज गति और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूर करें।
नियम मानने वालों के साथ ली सेल्फी
अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहना था और नियमों का पालन कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोककर फूल (पुष्पगुच्छ) भेंट किए और उनकी सराहना की। जागरूकता के प्रतीक के रूप में पुलिस ने ऐसे नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी शुक्ला के साथ सूबेदार सीमा मौर्य, सूबेदार रविशंकर वर्मा, एएसआई जगदीश चौहान, माखनलाल दायमा, श्याम चौधरी और यातायात थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और एएसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 26 नवंबर से शुरू हुआ ै जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला और उनकी टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार जांच कर रही है। साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग जारी है।
इन गलतियों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा (इन्शुरन्स), तेज गति और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूर करें।
नियम मानने वालों के साथ ली सेल्फी
अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहना था और नियमों का पालन कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोककर फूल (पुष्पगुच्छ) भेंट किए और उनकी सराहना की। जागरूकता के प्रतीक के रूप में पुलिस ने ऐसे नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी शुक्ला के साथ सूबेदार सीमा मौर्य, सूबेदार रविशंकर वर्मा, एएसआई जगदीश चौहान, माखनलाल दायमा, श्याम चौधरी और यातायात थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
नाहर अध्यक्ष तथा योगी सचिव मनोनीतजन अभियान परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन
शाजापुर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति का पुनर्गठन शनिवार को किया गया, जिसमें अध्यक्ष पत्रकार मंगल नाहर तथा सचिव चंचलनाथ योगी को बनाया गया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विष्णु नागर तथा ब्लाक समन्वयक बसंत रावत के मार्गदर्शन में स्थानीय रेलवे स्टेशन कालोनी स्थित श्री नित्येश्वर महादेव मंदिर पर दोपहर 3.30 बजे समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिथियों के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुनील नाहर, श्री नित्येश्वर महादेव मंदिर समिति सदस्य एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी गोकुलसिंह पंवार, अशोक नाथ, राधेश्याम भाटिया, ईश्वरसिंह पंवार, नगरपालिका सभापति दिनेश सौराष्ट्रीय तथा सतीश राठौर उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत मंदिर परिसर में विराजित वीर बजरंगबली की स्तुति एवं सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ की गई। तत्पश्चात समिति का पुनर्गठन करते हुए नवीन पदाधिकारियों तथा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष पत्रकार नाहर एवं सचिव योगी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के रुप में उपाध्यक्ष पंकज शिवहरे, सुनील वर्मा, नितिन गोठी, संगठन मंत्री जितेंद्र पंवार, सहसंगठन मंत्री सचिन भदौरिया, कोषाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, सह कोषाध्यक्ष सागर सोनी, प्रवक्ता शेखर वर्मा, सहसचिव राजेश बरेठा को मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया गया।
रक्तदान और फल वितरण कर मनाई गई बाबा साहेब की पुण्यतिथि, लिया नशा मुक्त समाज का संकल्प
शाजापुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को शाजापुर में सेवा और समर्पण के पर्व के रूप में मनाया गया। यूथ ऑफ बलाई समाज कबीर फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय बलाई समाज (पंजी.) के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में शनिवार को मरीजों की सेवा कर और रक्तदान शिविर लगाकर बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान यूथ ऑफ बलाई समाज कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया, विभाग कार्यवाह शैलेंद्र सोनी, नपा उपाध्यक्ष पंडित संतोष जोशी और अजाक्स जिला अध्यक्ष बद्रीलाल गुवाहटिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नशा मुक्त समाज का आह्वान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिया। उन्होंने कहा, वर्तमान में नशा समाज के लिए एक बड़ी चुनौती और अभिशाप बन चुका है। बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इससे निपटना होगा। आज के इस पवित्र दिन पर हम सभी नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लें।
सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि
समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फलों का वितरण किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके उपरांत समाज के युवाओं और जागरूक नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया, जो मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर अनिल मालवीय, महेंद्र मोहन सोनी, रामचंद्र चौहान, डॉ. मनोज कुमार पंचोली, तोलाराम सिसोदिया, नारायणसिंह मालवीय, भारत विकास परिषद अध्यक्ष रामकृष्ण पाटीदार, अम्बाराम राजोरिया, संरक्षक राधेश्याम मालवीय, शिवनारायण धारिया, सुखराम मालवीय, गोकुलप्रसाद मालवीय, रमेशचंद्र सिसनोरिया, पार्षद सतीश राठौर, अजय सिंह चंदेल, पीरूलाल चौहान, प्रेम यादव, सरपंच जितेंद्र मालवीय, देवीलाल परमार, रामचंद्र मालवीय, दिनेश सोलंकी, विजय मेवाड़ा, माखन मेवाड़ा, रतनलाल परमार, दयाराम सौराष्ट्रीय, धर्मेंद्र मालवीय, जितेंद्र मालवीय, सुमन मांगरोलिया, पूर्व सरपंच विक्रम मालवीय, राजेश सिसनोरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
नशा मुक्त समाज का आह्वान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिया। उन्होंने कहा, वर्तमान में नशा समाज के लिए एक बड़ी चुनौती और अभिशाप बन चुका है। बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर इससे निपटना होगा। आज के इस पवित्र दिन पर हम सभी नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लें।
सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि
समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फलों का वितरण किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके उपरांत समाज के युवाओं और जागरूक नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया, जो मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर अनिल मालवीय, महेंद्र मोहन सोनी, रामचंद्र चौहान, डॉ. मनोज कुमार पंचोली, तोलाराम सिसोदिया, नारायणसिंह मालवीय, भारत विकास परिषद अध्यक्ष रामकृष्ण पाटीदार, अम्बाराम राजोरिया, संरक्षक राधेश्याम मालवीय, शिवनारायण धारिया, सुखराम मालवीय, गोकुलप्रसाद मालवीय, रमेशचंद्र सिसनोरिया, पार्षद सतीश राठौर, अजय सिंह चंदेल, पीरूलाल चौहान, प्रेम यादव, सरपंच जितेंद्र मालवीय, देवीलाल परमार, रामचंद्र मालवीय, दिनेश सोलंकी, विजय मेवाड़ा, माखन मेवाड़ा, रतनलाल परमार, दयाराम सौराष्ट्रीय, धर्मेंद्र मालवीय, जितेंद्र मालवीय, सुमन मांगरोलिया, पूर्व सरपंच विक्रम मालवीय, राजेश सिसनोरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
शनिवार, 6 दिसंबर 2025
12 साल, 1200 शहर और 1 लाख किमी का सफर, कचरे से बनी ड्रेस पहनकर शाजापुर पहुंचे सैफुद्दीन, दिया स्वच्छता का संदेश
शाजापुर। स्वच्छ भारत का सपना केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से ही पूरा होगा। इसी संदेश को लेकर पिछले 12 वर्षों से देशभर में भ्रमण कर रहे बोहरा समाज के समाजसेवी सैफुद्दीन शुक्रवार को अपनी स्कूटी से शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने न केवल लोगों को सफाई का महत्व समझाया, बल्कि खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता की मिसाल पेश की। शहर में भ्रमण के दौरान सैफुद्दीन का अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। लोगों का ध्यान खींचने के लिए उन्होंने सूखे कचरे से बनी एक विशेष ड्रेस पहनी हुई थी। उनकी एक्टिवा गाड़ी पर भी स्वच्छता के प्रेरक संदेश लिखे थे। उन्होंने नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की समझाइश दी। जहां भी उन्हें गंदगी दिखाई दी, उन्होंने वहां रुककर सफाई की और लोगों को जागरूक किया।
नागरिकों को समझनी होगी जिम्मेदारी
सैफुद्दीन ने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हर सुबह मेहनत कर शहर साफ करते हैं, लेकिन दुकानें खुलते ही हम सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं। जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, भारत स्वच्छ देशों की सूची में आगे नहीं बढ़ पाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम आज स्वच्छता को अपनाते हैं, तो आने वाली पीढि़यों को एक स्वस्थ भारत दे पाएंगे।
एक लाख किलोमीटर का सफर
स्वच्छता के प्रति समर्पित सैफुद्दीन अब तक अपनी बाइक से करीब एक लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान वे देश के 1200 से अधिक शहरों और गांवों में जाकर अलख जगा चुके हैं। वे हर जगह रुककर लोगों से संवाद करते हैं और उन्हें सफाई के प्रति प्रेरित करते हैं।
नागरिकों को समझनी होगी जिम्मेदारी
सैफुद्दीन ने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हर सुबह मेहनत कर शहर साफ करते हैं, लेकिन दुकानें खुलते ही हम सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं। जब तक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, भारत स्वच्छ देशों की सूची में आगे नहीं बढ़ पाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम आज स्वच्छता को अपनाते हैं, तो आने वाली पीढि़यों को एक स्वस्थ भारत दे पाएंगे।
एक लाख किलोमीटर का सफर
स्वच्छता के प्रति समर्पित सैफुद्दीन अब तक अपनी बाइक से करीब एक लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान वे देश के 1200 से अधिक शहरों और गांवों में जाकर अलख जगा चुके हैं। वे हर जगह रुककर लोगों से संवाद करते हैं और उन्हें सफाई के प्रति प्रेरित करते हैं।
कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की पढ़ाई का हिसाब-किताब, बीआरसीसी ने बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
शाजापुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नौनिहालों की नींव मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी मिशन अंकुर अभियान को लेकर शिक्षा विभाग अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के सोमवारिया स्थित महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक वृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि बच्चों के बुनियादी शिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीआरसीसी योगेश भावसार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनशिक्षा केंद्र क्रमांक-2 एवं एमएलबी क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों के 55 शिक्षकों ने सहभागिता की। यह सभी शिक्षक कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को एफएलएन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) के तहत अध्यापन कराते हैं। बैठक केवल औपचारिक नहीं रही, बल्कि इसमें डेटा आधारित समीक्षा पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने प्रत्येक विद्यालय के शैक्षणिक ट्रैकर की बारीकी से जांच की। ट्रैकर में दर्ज आंकड़ों के आधार पर यह देखा गया कि कितने बच्चे शब्द पढ़ पा रहे हैं और कितने बच्चे गणितीय संक्रियाओं में दक्ष हैं। समीक्षा के दौरान जिन विद्यालयों के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाए गए, वहां के शिक्षकों को बीआरसीसी ने शिक्षण पद्धति में तत्काल सुधार लाने और कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देने के आवश्यक निर्देश दिए।
विशेषज्ञों ने दिए टिप्स, कैसे रोचक बनाएं पढ़ाई
बैठक के दौरान आ रही चुनौतियों के समाधान पर भी चर्चा हुई। बीएसी देवेंद्र पाठक और जगदीश भावसार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन अंकुर का उद्देश्य रटाना नहीं, बल्कि बच्चों में समझ विकसित करना है। उन्होंने खेल-खेल में शिक्षा और टीएलएम के प्रभावी उपयोग के गुर सिखाए। समन्वय और संचालन करते हुए विकासखंड साक्षरता समन्वयक लोकेश राठौर ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से ही शाजापुर ब्लॉक निपुण भारत के लक्ष्यों को हासिल कर पाएगा। वहीं जनशिक्षक गोपाल कुंभकार और कमलेश कारपेंटर ने मैदानी स्तर की वस्तुस्थिति रखते हुए बताया कि नियमित मॉनिटरिंग से स्कूलों की दशा में सुधार आ रहा है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में उपस्थित सभी 55 शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया।
विशेषज्ञों ने दिए टिप्स, कैसे रोचक बनाएं पढ़ाई
बैठक के दौरान आ रही चुनौतियों के समाधान पर भी चर्चा हुई। बीएसी देवेंद्र पाठक और जगदीश भावसार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन अंकुर का उद्देश्य रटाना नहीं, बल्कि बच्चों में समझ विकसित करना है। उन्होंने खेल-खेल में शिक्षा और टीएलएम के प्रभावी उपयोग के गुर सिखाए। समन्वय और संचालन करते हुए विकासखंड साक्षरता समन्वयक लोकेश राठौर ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से ही शाजापुर ब्लॉक निपुण भारत के लक्ष्यों को हासिल कर पाएगा। वहीं जनशिक्षक गोपाल कुंभकार और कमलेश कारपेंटर ने मैदानी स्तर की वस्तुस्थिति रखते हुए बताया कि नियमित मॉनिटरिंग से स्कूलों की दशा में सुधार आ रहा है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में उपस्थित सभी 55 शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया।
भगवान चित्रगुप्त की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आगाज, कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
शाजापुर। कायस्थ समाज के आराध्य और पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त जी की सपरिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भक्तिमय माहौल में हुआ। तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन शहर की फिजां धर्ममयी हो गई। समारोह का श्रीगणेश भगवान श्री गणेश के पूजन के साथ हुआ, जिसके बाद लालपुरा स्थित कायस्थ धर्मशाला से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। सुबह 11 बजे शुरू हुई कलश यात्रा में समाज का उत्साह देखते ही बन रहा था। पुरुष वर्ग धोती-कुर्ता और महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर साड़ी में कतारबद्ध चल रही थीं। यात्रा लालपुरा से शुरू होकर सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा और लालपुरा चौराहा होते हुए पुनः मंदिर पहंुचकर संपन्न हुई। इस दौरान नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और जलपान कराकर समाजजनों का आत्मीय स्वागत किया।
आज विराजेंगे प्रभु, होगा प्रतिभा सम्मान
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अध्यक्ष एवं सचिव दीपक निगम ने बताया कि शनिवार को समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा। सुबह 11.30 बजे आचार्य पं. लोकेश शर्मा और अन्य विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच भगवान चित्रगुप्त, माता ऐरावती और माता दक्षिणा की प्रतिमाओं की विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। यह प्रतिमाएं श्यामा सक्सेना की ओर से अपने पति स्व शांतनू सक्सेना की स्मृति में समर्पित की गई हैं। पूजन के मुख्य यजमान संजय अष्ठाना और उनकी पत्नी अंजलि अष्ठाना होंगे। वहीं शाम 4.30 बजे समाज का नाम रोशन करने वाले वरिष्ठजनों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद शाम 7 बजे सहभोज होगा। रविवार 7 तारीख को धार्मिक अनुष्ठानों का समापन होगा। सुबह 11.30 बजे पूर्णाहूति होगी। दोपहर 2.30 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात 8 बजे भावसार धर्मशाला में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कायस्थ समाज अध्यक्ष सोमप्रकाश श्रीवास्तव और दीपक निगम ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं और समाजजनों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
आज विराजेंगे प्रभु, होगा प्रतिभा सम्मान
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अध्यक्ष एवं सचिव दीपक निगम ने बताया कि शनिवार को समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा। सुबह 11.30 बजे आचार्य पं. लोकेश शर्मा और अन्य विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच भगवान चित्रगुप्त, माता ऐरावती और माता दक्षिणा की प्रतिमाओं की विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। यह प्रतिमाएं श्यामा सक्सेना की ओर से अपने पति स्व शांतनू सक्सेना की स्मृति में समर्पित की गई हैं। पूजन के मुख्य यजमान संजय अष्ठाना और उनकी पत्नी अंजलि अष्ठाना होंगे। वहीं शाम 4.30 बजे समाज का नाम रोशन करने वाले वरिष्ठजनों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद शाम 7 बजे सहभोज होगा। रविवार 7 तारीख को धार्मिक अनुष्ठानों का समापन होगा। सुबह 11.30 बजे पूर्णाहूति होगी। दोपहर 2.30 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात 8 बजे भावसार धर्मशाला में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कायस्थ समाज अध्यक्ष सोमप्रकाश श्रीवास्तव और दीपक निगम ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं और समाजजनों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
भगवान चित्रगुप्त सपरिवार होंगे विराजमान, तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज से
शाजापुर। शहर में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। लेखनी और न्याय के देवता भगवान चित्रगुप्त जी अब अपने पूरे परिवार के साथ नगर में स्थायी रूप से विराजेंगे। कायस्थ समाज द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक और मंगलकारी अनुष्ठान का शुभारंभ शुक्रवार से होने जा रहा है, जो अगले तीन दिनों तक नगर को भक्तिमय बनाए रखेगा। लालपुरा स्थित कायस्थ समाज धर्मशाला में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्री चित्रगुप्त जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
तीन दिनों तक बहेगी भक्ति की बयार
समाजजनों ने बताया कि उक्त आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से समाजजन और वरिष्ठ पदाधिकारी शाजापुर पहुंच रहे हैं। प्रथम दिवस महोत्सव का श्रीगणेश शुक्रवार सुबह 8.30 बजे लालपुरा स्थित धर्मशाला में भगवान श्री गणेश के पूजन के साथ होगा। इसके पश्चात सुबह 9.30 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः धर्मशाला पहुंचेगी। इसी दिन सुबह 11.30 बजे अन्नाधिवास और दिनभर अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। द्वितीय दिवस सुबह 11.30 बजे विद्वान पंडितों द्वारा भगवान चित्रगुप्त, उनकी पत्नी देवी ऐरावती और माता दक्षिणा की प्रतिमाओं की विधि-विधान से स्थापना की जाएगी। इसी दिन शाम 4 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें समाज का गौरव बढ़ाने वाली हस्तियों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। शाम 7 बजे सहभोज का आयोजन होगा। तृतीय दिवस रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन सुबह 11.30 बजे पूर्णाहूति होगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक सहभोज के बाद, दोपहर 2.30 बजे भगवान चित्रगुप्त जी की सपरिवार विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण पर निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कायस्थ धर्मशाला पर समाप्त होगी। रात्रि 8 बजे भावसार समाज धर्मशाला में सहभोज के साथ इस भव्य समारोह का समापन होगा। समाज के वरिष्ठजनों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागी बनें।
00000000000000000000
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, खेत पर खाना देने जा रही किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया था शिकार
शाजापुर। माता-पिता के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही एक नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे को कोर्ट ने उसके किए की सख्त सजा सुनाई है। शाजापुर की विशेष पॉक्सो अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। कोर्ट ने किशोरी के भविष्य को देखते हुए उसके पुनर्वास के लिए प्रतिकर (मुआवजा) देने की भी अनुशंसा की है। जिला मीडिया सेल प्रभारी प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सुंदरसी थाना क्षेत्र की है। 17 नवंबर को पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कि वह अपने माता-पिता के लिए खेत पर खाना देने जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी विक्रम उर्फ विक्की मालवीय (22) निवासी जरखी मिला। आरोपी ने धोखे से उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और जब वह विरोध करने की स्थिति में नहीं रही, तो उसे अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
गवाहों और सबूतों से साबित हुआ जुर्म
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित विवेचना की और गवाहों के बयान दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 9 गवाह और 21 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। न्यायालय ने साक्ष्यों पर भरोसा जताते हुए आरोपी विक्रम को दोषी करार दिया। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई।
तीन दिनों तक बहेगी भक्ति की बयार
समाजजनों ने बताया कि उक्त आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से समाजजन और वरिष्ठ पदाधिकारी शाजापुर पहुंच रहे हैं। प्रथम दिवस महोत्सव का श्रीगणेश शुक्रवार सुबह 8.30 बजे लालपुरा स्थित धर्मशाला में भगवान श्री गणेश के पूजन के साथ होगा। इसके पश्चात सुबह 9.30 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः धर्मशाला पहुंचेगी। इसी दिन सुबह 11.30 बजे अन्नाधिवास और दिनभर अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। द्वितीय दिवस सुबह 11.30 बजे विद्वान पंडितों द्वारा भगवान चित्रगुप्त, उनकी पत्नी देवी ऐरावती और माता दक्षिणा की प्रतिमाओं की विधि-विधान से स्थापना की जाएगी। इसी दिन शाम 4 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें समाज का गौरव बढ़ाने वाली हस्तियों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। शाम 7 बजे सहभोज का आयोजन होगा। तृतीय दिवस रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन सुबह 11.30 बजे पूर्णाहूति होगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक सहभोज के बाद, दोपहर 2.30 बजे भगवान चित्रगुप्त जी की सपरिवार विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण पर निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कायस्थ धर्मशाला पर समाप्त होगी। रात्रि 8 बजे भावसार समाज धर्मशाला में सहभोज के साथ इस भव्य समारोह का समापन होगा। समाज के वरिष्ठजनों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागी बनें।
00000000000000000000
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, खेत पर खाना देने जा रही किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया था शिकार
शाजापुर। माता-पिता के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही एक नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे को कोर्ट ने उसके किए की सख्त सजा सुनाई है। शाजापुर की विशेष पॉक्सो अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। कोर्ट ने किशोरी के भविष्य को देखते हुए उसके पुनर्वास के लिए प्रतिकर (मुआवजा) देने की भी अनुशंसा की है। जिला मीडिया सेल प्रभारी प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सुंदरसी थाना क्षेत्र की है। 17 नवंबर को पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कि वह अपने माता-पिता के लिए खेत पर खाना देने जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी विक्रम उर्फ विक्की मालवीय (22) निवासी जरखी मिला। आरोपी ने धोखे से उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और जब वह विरोध करने की स्थिति में नहीं रही, तो उसे अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
गवाहों और सबूतों से साबित हुआ जुर्म
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित विवेचना की और गवाहों के बयान दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 9 गवाह और 21 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। न्यायालय ने साक्ष्यों पर भरोसा जताते हुए आरोपी विक्रम को दोषी करार दिया। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) ने आरोपी को अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई।
महापुराण और यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ गूंजे जयकारे, गुरु विश्रानंद जी और परी माता की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
शाजापुर। मां कलेश्वरी मंदिर परिसर में पिछले सात दिनों से चल रहे आध्यात्मिक अनुष्ठान का समापन गुरूवार को वैदिक मंत्रोच्चार और महाआरती के साथ हुआ। शिव महापुराण कथा और पंचकुंडात्मक यज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने धर्मलाभ लिया। इस विशेष मौके पर गुरु और कुलदेवी की नूतन मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा भी भव्यता के साथ संपन्न हुई। समापन सत्र में कथा व्यास पंडित राम शर्मा आचार्य ने व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सात्त्विक जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नश्वर संसार में भगवान का भजन और स्मरण ही जीवन का सर्वोत्तम मार्ग है। कथा के प्रसंगों का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार अल्पायु मार्कण्डेय जी ने भगवान शिव की कठोर साधना कर अमरत्व प्राप्त किया। आचार्य ने काशी (बनारस) की महिमा बताते हुए उसे अविमुक्त क्षेत्र कहा और बताया कि वहां देह त्यागने वाले प्राणी को सीधे मोक्ष की प्राप्ति होती है, क्योंकि उसका कल्याण स्वयं महादेव करते हैं।
शोभायात्रा के साथ हुई प्राण-प्रतिष्ठा
सात दिवसीय अनुष्ठान केवल कथा तक सीमित नहीं था, बल्कि यह गुरु भक्ति का भी संगम बना। गुरु विश्रानंद जीरू कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु महाराज विश्रानंद जी की नूतन मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा ग्राम सेतखेड़ी के लिए निकाली गई। वहां उनके समाधि स्थल पर विधि-विधान से मूर्ति स्थापित की गई। इसके साथ ही परिवार की कुलदेवी परी माता की मूर्ति की भी आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और प्राण संचार विधि द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई। कार्यक्रम के अंत में यज्ञ वेदी में आहुतियां डालकर यज्ञ नारायण को पूर्णाहुति दी गई। इस दौरान मां कलेश्वरी भक्त मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे। महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ इस धार्मिक महोत्सव का समापन हुआ।
शोभायात्रा के साथ हुई प्राण-प्रतिष्ठा
सात दिवसीय अनुष्ठान केवल कथा तक सीमित नहीं था, बल्कि यह गुरु भक्ति का भी संगम बना। गुरु विश्रानंद जीरू कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु महाराज विश्रानंद जी की नूतन मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा ग्राम सेतखेड़ी के लिए निकाली गई। वहां उनके समाधि स्थल पर विधि-विधान से मूर्ति स्थापित की गई। इसके साथ ही परिवार की कुलदेवी परी माता की मूर्ति की भी आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और प्राण संचार विधि द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई। कार्यक्रम के अंत में यज्ञ वेदी में आहुतियां डालकर यज्ञ नारायण को पूर्णाहुति दी गई। इस दौरान मां कलेश्वरी भक्त मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे। महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ इस धार्मिक महोत्सव का समापन हुआ।
ट्रैफिक पुलिस का अनूठा अभियान, कहीं कटा चालान तो कहीं महका गुलाब, लोगों को दिया सुरक्षा का संदेश
शाजापुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शाजापुर यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर पुलिस का सख्त और संवेदनशील, दोनों ही रूप देखने को मिला। यातायात थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को ट्रैफिक पॉइंट पर जहां एक ओर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्रवाई की, वहीं दूसरी ओर नियमों का पालन करने वाले जागरूक नागरिकों का गुलाब का फूल देकर सम्मान भी किया।
नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को रोका गया। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की और उनसे समन शुल्क वसूला। साथ ही, उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई।
जागरूक नागरिकों का हुआ सम्मान
चेकिंग अभियान का सबसे खास पहलू यह रहा जब पुलिस ने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने वाले चालकों को रोका। पहले तो चालक पुलिस को देखकर घबरा गए, लेकिन जब थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला ने उन्हें रोककर गुलाब का फूल भेंट किया और उनकी प्रशंसा की, तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस द्वारा किए गए इस सम्मान से वाहन चालकों में उत्साह देखा गया।
क्या कहा थाना प्रभारी ने?
यातायात थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। उन्होनेे कहा, हेलमेट और सीट बेल्ट किसी चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि आपकी अपनी सुरक्षा और आपके परिवार के लिए जरूरी है। हम चाहते हैं कि लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन करें। जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं, उनका सम्मान करके हम दूसरों को भी प्रेरित करना चाहते हैं।
जागरूकता का संदेश
पुलिस की इस ‘गांधीगिरी’ और सख्ती के मिले-जुले रूप की शहर में काफी चर्चा हो रही है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून का पालन करने वालों का सदैव सम्मान होगा, लेकिन नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान यातायात थाने का बल मौजूद रहा।
नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को रोका गया। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की और उनसे समन शुल्क वसूला। साथ ही, उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई।
जागरूक नागरिकों का हुआ सम्मान
चेकिंग अभियान का सबसे खास पहलू यह रहा जब पुलिस ने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने वाले चालकों को रोका। पहले तो चालक पुलिस को देखकर घबरा गए, लेकिन जब थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला ने उन्हें रोककर गुलाब का फूल भेंट किया और उनकी प्रशंसा की, तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस द्वारा किए गए इस सम्मान से वाहन चालकों में उत्साह देखा गया।
क्या कहा थाना प्रभारी ने?
यातायात थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। उन्होनेे कहा, हेलमेट और सीट बेल्ट किसी चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि आपकी अपनी सुरक्षा और आपके परिवार के लिए जरूरी है। हम चाहते हैं कि लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन करें। जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं, उनका सम्मान करके हम दूसरों को भी प्रेरित करना चाहते हैं।
जागरूकता का संदेश
पुलिस की इस ‘गांधीगिरी’ और सख्ती के मिले-जुले रूप की शहर में काफी चर्चा हो रही है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून का पालन करने वालों का सदैव सम्मान होगा, लेकिन नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान यातायात थाने का बल मौजूद रहा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)